STORYMIRROR

Taj Mohammad

Others

4  

Taj Mohammad

Others

किसी से नाकोई मलाल है

किसी से नाकोई मलाल है

1 min
220

जिन्दगी में किसी से ना कोई मलाल है।

हरइक बवाल के हम ख़ुदही ज़िम्मेवार हैं।।1।।।

हमसे ही ना जिए गए हैं सुकून के पल।

खुदा ने तो दिए थे जिन्दगी में बेहिसाब हैं।।2।।

अपना वजूद खो कर हम तन्हा बैठे हैं।

बिना धार वाली अब हम जैसे तलवार हैं।।3।।

रिश्तों से कोई भी गिला शिकवा नहीं।

यूं सांसों को अबना किसी का इंतज़ार है।।4।।

अपनी बर्बादी का जिम्मा मुझ पर है।

यूं हर जिंदगी में होते ख़ुशी गम हज़ार हैं।।5।।

हिसाबे गम रखते हो खुशी का नहीं।

खिजांए भी तो होती मौसम की बयार हैं।।6।।


Rate this content
Log in