STORYMIRROR

Rajkumar Kumbhaj

Others

4  

Rajkumar Kumbhaj

Others

किसी एक देश के अनुभव में

किसी एक देश के अनुभव में

1 min
27.4K


किसी एक देश के अनुभव में

किसी एक देश के अनुभव में 

किसी एक राजा ने अपने नागरिकों के लिऐ

किसी एक सर्दी से बचने के कुछ उपाय किऐ

उसने सिलवाऐ कुछ कपड़े

नंगा तन ढँकने की ख़ातिर और अपनी नाप के 

बेहद भारी तादात में अपनी नाप के कपड़े

एकदम-एकदम एक ही रंग के 

एकदम-एकदम एक ही नाप के

और एकदम-एकदम बेहुदा लबादे जैसे 

उसी किसी एक देश के अनुभव में 

कहीं कोई रहता था, एक कवि भी, जो नंगा 

उसी किसी एक देश के अनुभव में 

कहीं कोई रहता था, एक लोहार भी, जो नंगा

उसी किसी एक देश के अनुभव में 

कहीं कोई रहता था, एक ट्रैफिक मेन भी, जो नंगा

लोहार ने बनाया तराशा हथियार 

कवि ने सुनाया सुझाया कोई राग-भैरवी

ट्रैफिक मेन ने दिखाई गलियाँ सुंदरतम्

लोहार ने बनाया था हथियार जो 

कवि ने किया इस्तेमाल वो 

पकड़ा गया वो कवि आवारागर्दी के अपराध में

बीच-बाज़ार, बीच-सड़क, बीच-सत्यनिष्ठा 

किसी एक देश के अनुभव में

 


Rate this content
Log in