किन्तु मैं मृत्यु
किन्तु मैं मृत्यु
1 min
2.3K
मैं टटोल रहा हूं चाबियां
और किसी एक बंद कमरे में बैठी है मृत्यु
करते हुए मेरा इंतज़ार ठीक-ठाक
मुझे मालुम है कि मैं हारूंगा और जीतेगी वह
यार थोड़ा छकाना भर चाहता हूं बस
किन्तु मैं मृत्यु
