खुश रहो
खुश रहो
1 min
277
हमारे इस देश में हम अलग अलग जगहों पर
घूमने के लिए जा सकते हैं
ऐसी बहुत सी जगह है जहां पर जा सकते हैं
अपने परिवार के साथ और चीजों को मजा ले सकते हैं।
अकसर परिवार के साथ घूमने का
एक अलग ही मजा होता है।
जहां पर हम काम का तनाव छोड़कर
एक साथ मिलकर हर उस पल को
सही मायने में जीते हैं।
जहाँ पर आप ध्यान कर सकते हैं
अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं
शापिंग कर सकते हैं
और हर वो चीज कर सकते हैं जिससे
आपको खुशी मिलती है,
आप का मन खुश रहता है।
तो जरूर एसी जगह पर जाओ और खुश रहो
जीवन की यही अनमोल चाबी है।
