STORYMIRROR

खुदा भी होता है

खुदा भी होता है

1 min
14K


वहीँ से होता है जो फैसला भी होता है,

यह ना खुदा को बताओ की खुदा भी होता है।


उधार मांग के जिल्लत जरुर होती है,

उधार दे के मगर तजर्बा भी होता है।


शराबी कर दिया बीमारियो ने यार हमें,

ये क्या खबर थी दवा में नशा भी होता है।


हमेशा साथ निभाते है मीडियम चेहरे

बहुत हसीन बहुत बेवफा भी होता है।


Rate this content
Log in