कहमुकरी
कहमुकरी
1 min
271
वह है मेरा प्यारा गहना।
उसके बिना कठिन है रहना।
करे शान में वृद्धि अनूठी।
क्या सखी साजन? नहीं अँगूठी।।1
उसकी बातें मुझे लुभाएँ।
हर मुश्किल आसान बनाएँ।
सर्वश्रेष्ठ वह मुझे नहीं शक।
क्या सखी साजन? नहीं सखी पुस्तक।।2
हरदम अपने पास बुलाए।
नरम गरम अहसास कराए।
वह मेरे जाड़े का संबल।
क्या सखी साजन? नहीं सखी कंबल।।3
