STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children Stories

2  

Dishika Tiwari

Children Stories

कहां जाऊं??

कहां जाऊं??

1 min
91

हर जगह कोरोना है ,

कोरोनावायरस को मारेंगे,

कोरोनावायरस से नहीं डरेंगे,

हाथ बार-बार धोएंगे,

1 मीटर की दूरी सबसे बनाएंगे,

यह करो ना जल के यूं ही राख हो जाएगा,

हम सब को बहुत मजा आएगा,

कोरोनावायरस भारत से चला जाएगा,

फिर कभी लौट कर नहीं आएगा,

सबको इस ने सताया है,

इसको बहुत मजा आया है,

हम भी इसे बताएंगे,

इस दुनिया से दूर भगाएंगे

इस दुनिया से दूर भगाएंगे।



Rate this content
Log in