कदमों के साथ
कदमों के साथ
1 min
268
आ चल मेरे कदमों के साथ,
तुझे हर मुश्किल से बचा दूं।
कभी कभी जो आने वाली है,
उसको पहले ही भांप लूँ।
आ चल मेरे कदमों के साथ,
तुझे हर फिक्र से बचा दूं।
मेरे अनुभव की कसौटी में,
तुझको तोलना सिखा दूं।
आ चल मेरे कदमों के साथ,
तुझे हर बुराई से बचा दूं।
मेरी सीख दिल में उतार,
फर्क करना सिखा दूं।
आ चल मेरे कदमों के साथ,
तुझे खुशियां बटोरना सिखा दूं।
बाहर नहीं तेरे अंदर ही है,
उनको पहचानना सिखा दूं।
आ चल मेरे कदमों के साथ,
तुझको मुस्कुराना सिखा दूं।
दूसरों की खुशी में ही है,
तेरी मुस्कान ये बता दूं।
