STORYMIRROR

Sarita Kumar

Others

4  

Sarita Kumar

Others

कान्हा

कान्हा

1 min
249

कान्हा

जिसे न कोई जाना 

जिसका न हुआ कोई 

वो हो गया सभी का ...।


मां से जुदा , पिता से जुदा 

जुदा अपने सखा से भी 

जग में एक "राधा" मिली

बिछड़ना पड़ा उनसे भी ।


कान्हा 

जिसे न कोई जाना 

देखा नहीं कोई मन की पीड़ा

देखी सबने लब की मुस्कान ।


खोया है सब कुछ जो अपना 

कान्हा 

कान्हा ...

जिसे न कोई जाना ।


जिसका न हुआ कोई

वो हो गया सभी का ।

बुझाई सबकी मन की प्यास 

जो रहा सदियों से खुद प्यासा ।


कान्हा 

जिसे न कोई जाना 

जिसका न हुआ कोई 

वो हो गया सभी का ।


Rate this content
Log in