STORYMIRROR

Nirmal Verma

Others

3  

Nirmal Verma

Others

कान्हा

कान्हा

1 min
250

राधा बोले कान्हा से,हमको नहीं सताना,

पेंग मेरे प्यारे मनमोहन धीमे-धीमे बढ़ाना ,

इस मौसम में अब मत करना हम से तुम तकरार, 

डालो झूला सजन मेरे अबकी अमवा की डार।।

जैसे-जैसे झूला कान्हा नभ में उठता जाए,

मेरे मन की धड़कन मेंरा जिया डराए,

अब तो ना मैं झुलूंगी कर दो बेड़ा पार,

अबकी डालो झूला साजन अमवा की डार।।


Rate this content
Log in