काम से ही नाम
काम से ही नाम
1 min
240
काम से,
ही नाम होता है।
बिना काम के,
कहाँ किसी को,
किसी से ,
काम होता है।
काम से ही,
नाम होता है।
जिंदगी भागती रहती है।
बस काम -दर-काम करती हुई।
किसी का ,
काम करके भी,
नाम नहीं होता है।
और किसी का
दूसरे के ,
काम पर नाम होता है।
हर अच्छे-बुरे
काम के पीछे
एक नाम होता है।
जो समाज को
दिशा देते है।
उनका स्वर्णिम ,
अक्षरों में नाम होता है।
नाम ऐसे ही नहीं होता।
उसके पीछे का,
काम भी बढ़ा होता है।
ईश्वर सबको नाम -काम देता है।
अच्छे-बुरे कामों से पहचान देता है।
सच यही है........
काम से ही नाम होता है।
