काली मैया भजन
काली मैया भजन
मेरी मैया शेरा वाली दुर्गा से बन
गई काली मैया के नवरात्री मे
ये बिंदिया माँ की बिंदीया
मेरे नैना से ले गई निंदीया
मैया शेरा वाली दुर्गा से बन
गई काली मैया ...
ये झुमकी माँ की झुमकी
मे रोज लगाऊ ठुमकी
मैया शेरा वाली दुर्गा से से
बन गई काली मैया.....
ये हरवा माँ का हरवा
मै रोज खेलु गरबा
मैया शेरा वाली दुर्गा से
बन गई काली मैया.....
ये कंगना माँ का कंगना
मैं तो आऊॅगी तेरे अंगना
मैया शेरा वाली दुर्गा से
बन गई काली मैया.....
ये पायल माँ की पायल
मेरे दिल को कर गई घायल
मैया शेरा वाली दुर्गा से
बन गई काली मैया.......
ये मुखडा माँ का मुखडा
लगे चॉद जैसा टुकडा
मैया शेरा वाली दुर्गा से
बन गई काली मैया.......
