जय कहो
जय कहो
1 min
138
जय राम की कहो,
या जय शाम की कहो।
भारत माँ के सब सपूतों,
जय भारत माता की कहो।
जगत जननी सबकी मां है
अपनी -अपनी मां के लिए,
जय माता की कहो।
जय राम की कहो,
या जय शाम की कहो।
अपने परम सचिच्दानंद की कहो,
अपने सनातन परम,
शांतिप्रिय धर्म की कहो।
सब को राह दिखाने वाले,
गुरूओं की जय कहो,
फिर अपने -अपने,
गुरू महाराज की जय कहो.
जय राम की कहो
जय शाम की कहो।
जीवन की सच्चाईयों की,
जय कहो
कभी टूटे न जो,
उस अटल सत्य की जय कहो।
खुद पे कर के भरोसा,
खुद को बनाने वाले के बाद।
अपनी जय कहो
सत्य पथ पर,
अपनी जय.....कहो ।
