STORYMIRROR

Abhishek Singh

Others

2  

Abhishek Singh

Others

जवान !

जवान !

1 min
193

न डरते हैं न लड़ते कभी,

जो लड़े तो न हारते कभी।

दुश्मन की औक़ात बता,

निर्दोषो को न मारते कभी।

दुश्मन में है ख़ौफ़ हमारा,

बोर्डर पार न करो हमारा।

जो कभी कर भी लिया तो,

आतंकवादी न छोड़ते कभी।

जवान हैं हम भारत के,

हार के पीठ न दिखाते कभी।

कभी सर्जिकल तो कभी एयर,

स्ट्राइक का राज न बताते कभी।


Rate this content
Log in