जंगल
जंगल
1 min
246
जंगल में अँधेरा का होता राज
फिर भी नहीं वंहा अँधा राज
प्राणी करते खुद का राज
हर कोई करते अपना काज
पंखी उड़ते जैसे उड़ता बाज
शोरबाकोर में नहीं करते लाज
वृक्ष शाखा और पत्ते करते मौज़
प्रकाश को मना कर देती ये फौज
हम क्यों बदनाम करते जंगल राज?
कुदरत के कानून से आ गए वाज ?
जंगल में अँधेरा का होता राज
कुदरत को है उस पर नाज।
