जलपरी का जीवन
जलपरी का जीवन
1 min
273
नन्ही सी जलपरी
और आस पास उसके
सपनों सा संसार
मछलियों के तैरते झुंड
और रंग बिरंगी
वनस्पतियाँ अपार
तन को चूमती
हिचकोले लेती लहर
और मन में आते
अच्छे बुरे ख्याल हज़ार
कब तक देखने को
मिलेगी ये छटा निराली
न जाने कब कर दे
कोई मगर प्रहार
जबतक है रंगीन जीवन
जियो जी भर
तुम करो जलपरी
सुन्दर सा श्रृंगार।
