STORYMIRROR

Swaraangi Sane

Others

3  

Swaraangi Sane

Others

जिया जा सकता है ऐसे भी

जिया जा सकता है ऐसे भी

1 min
228

रात हुई सो जाऊँ

इस समय जाग रही होगी 

अमरीकी लड़की

कर रही होगी फुर्ती से काम

दौड़ा रही होगी घड़ी की सुई से भी तेज़ दिमाग

कंप्यूटर पर चला रही होगी उंगलियाँ

या फिर व्यस्त होगी

कुछ पकाने-खाने में

              

जब होगी रात अमेरिका में

सो जाएगी वो लड़की

तब जागूँगी मैं

करूँगी फटाफट काम

झटपट चलाऊँगी हाथ

सोचूँगी एक ही समय सौ बातें

करूँगी रसोई साफ़


जब वो होगी सपनों में

मैं करूँगी काम

और जब करती है काम वो

मैं देखती हूँ सपने

दुनिया भी बँटी है 

दो हिस्सों में

बँटे हैं दिन और रात

अलग हैं हमारे सपने हमारे काम

पूरी दुनिया 

क्यों नहीं बाँट लेती सपनों को

जैसे हम दोनों ने बाँटे हैं

दुनिया भी कर सकती है यही

क्यों किसी का सपना 

किसी की आँख की किरकिरी बने


सब देखें अपने सपने

करें अपने काम

सीखें दो लड़कियों से 

दुनियादारी।


Rate this content
Log in