STORYMIRROR

Garima Kanskar

Others

3  

Garima Kanskar

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
240

जिंदगी का

सिलेबस बहुत ही

असीमित है

इसकी कोई किताब नहीं

न ही कभी हो सकती है,

जीवन का हर दिन

नया दिन होता है।

हर नये दिन में

जिंदगी का नया

सबक होता है।

आप यदि महसूस करते हैं

तो आप समझ जाते हैं

कि आपने क्या सीखा है।

जब तक जीवन की

आखरी साँस है

तब तक कुछ न कुछ सीखना है।

जब आखरी साँस निकल जाती है

विराम लग जाता है,

यही जिंदगी का

सबसे कड़वा सत्य है।



Rate this content
Log in