जिंदगी
जिंदगी
1 min
240
जिंदगी का
सिलेबस बहुत ही
असीमित है
इसकी कोई किताब नहीं
न ही कभी हो सकती है,
जीवन का हर दिन
नया दिन होता है।
हर नये दिन में
जिंदगी का नया
सबक होता है।
आप यदि महसूस करते हैं
तो आप समझ जाते हैं
कि आपने क्या सीखा है।
जब तक जीवन की
आखरी साँस है
तब तक कुछ न कुछ सीखना है।
जब आखरी साँस निकल जाती है
विराम लग जाता है,
यही जिंदगी का
सबसे कड़वा सत्य है।
