STORYMIRROR

Prem Bajaj

Others

3  

Prem Bajaj

Others

ज़िन्दगी खेल नहीं

ज़िन्दगी खेल नहीं

2 mins
282

ज़िन्दगी नाम है इक सफर का,

हम आए है मुसाफ़िर इस मुसाफ़िर

खाने में,

ना जाने कब ये सफर खत्म हो जाए,

कोई नहीं जानता है।

किसी की खट्टी है, तो किसी की मिठ्ठी है

ये सफर की मिठाई।


किसी का सफर लम्बा हो जाता कहीं,

खत्म होने का नाम ही नहीं लेता,

इंतज़ार रहता है उनको कि कब अन्त

होगा इस सफर का, कब मिलेगी मंज़िल,

ना कहाँ होगा हमारा अगला ठिकाना,

कौन जाने, और किसी का सफर शुरू

होने से पहले ही अन्त आ जाता है,

सफर का आनंद तो ले ही नहीं पाते,

बस कुछ कदम अभी तो चले थे,

और सफर खत्म भी हो गया।


ना जाने क्या-क्या रंग दिखाती है ज़िन्दगी,

किसी को कुछ दे जाती,

तो किसी का कुछ ले जाती है ज़िन्दगी।

कभी लोगो से खेलती और कभी उनको ही

खिलाती है ज़िन्दगी।

किसी की अफ़साना बन जाती है ये ज़िन्दगी,

किसी के लिए अफ़साने बना देती है ये ज़िन्दगी।


किसी को मृगतृष्णा सी लगती,

किसी के हाथ में कस्तूरी दे जाती है ज़िन्दगी।

किसी को आईना की तरह दिखती,

किसी को धुँधली नज़र आती है ज़िन्दगी।

किसी को कीमत चुकानी पड़ती है ज़िन्दगी की

और किसी को कीमती नज़र आती है ज़िन्दगी।


किसी को फूलों के हार पहनाती तो

किसी को काँटे चुभाती है ज़िन्दगी।

कभी अच्छी ,कभी बुरी, कभी एहसास है

ज़िन्दगी।

किसी के लिए सज़ा, तो किसी के लिए कज़ा,

किसी के लिए ख़ुदा की रहमत,

किसी के लिए कुदरत,

किसी के लिए जन्नत, किसी के लिए जहन्नूम,

तो किसी के लिए इक पैग़ाम,

तो किसी के लिए ईनाम,

और किसी के लिए खेल है ज़िन्दगी ।


Rate this content
Log in