STORYMIRROR

AshoKumar Sahu

Others

3  

AshoKumar Sahu

Others

जिंदगी का सफरनामा

जिंदगी का सफरनामा

1 min
166

जिंदगी एक पहेली है

जिसमें जीने की आशा है

जीवन की परिभाषा है।

जिंदगी का सफर नामा है

जिंदगी धूप छांव का मेल है

तकदीर का खेल है

जीवन एक अनमोल धारा है

जिंदगी का बेहतर किनारा है

सदा ही जीवन की गाड़ी हो

जीवन के दो सवारी हो

जीवन के दो धागे हैं

जिंदगी का सफर नामा हो

जिंदगी जीने की कला है

जीवन के दो फूल हैं

चाहे सुख हो या दुख

जीवन के दो रूप हैं.


Rate this content
Log in