जिंदगी का सफरनामा
जिंदगी का सफरनामा
1 min
166
जिंदगी एक पहेली है
जिसमें जीने की आशा है
जीवन की परिभाषा है।
जिंदगी का सफर नामा है
जिंदगी धूप छांव का मेल है
तकदीर का खेल है
जीवन एक अनमोल धारा है
जिंदगी का बेहतर किनारा है
सदा ही जीवन की गाड़ी हो
जीवन के दो सवारी हो
जीवन के दो धागे हैं
जिंदगी का सफर नामा हो
जिंदगी जीने की कला है
जीवन के दो फूल हैं
चाहे सुख हो या दुख
जीवन के दो रूप हैं.
