STORYMIRROR

anamika khanna

Others

3.4  

anamika khanna

Others

जिंदगी एक किताब है

जिंदगी एक किताब है

1 min
576


जिंदगी एक किताब है,

हर पन्ने की अपनी कहानी,

हर पन्ना एक इतिहास है,

कभी नई तो कभी पुरानी,


कभी रात तो कभी दिन है,

कभी ख़ुशी तो कभी ग़म है,

कभी हँसी तो कभी ग़म है,

हर वक्त का हिसाब है! 


हर ख्वाहिशों की है कहानी,

लिखा है हमने हर पन्ने पर,

हर दिन की एक नई कहानी,

सुबह का सूरज हो,

यह चांदनी की रात हो,

हर दिन की है अपनी कहानी,


हर लमहे की हर बात की,

यादें जिंदगी की किताब की,

आखरी पन्ना है गवाह,

उन यादों की किताब का! 



Rate this content
Log in