जिंदगी एक किताब है
जिंदगी एक किताब है
1 min
576
जिंदगी एक किताब है,
हर पन्ने की अपनी कहानी,
हर पन्ना एक इतिहास है,
कभी नई तो कभी पुरानी,
कभी रात तो कभी दिन है,
कभी ख़ुशी तो कभी ग़म है,
कभी हँसी तो कभी ग़म है,
हर वक्त का हिसाब है!
हर ख्वाहिशों की है कहानी,
लिखा है हमने हर पन्ने पर,
हर दिन की एक नई कहानी,
सुबह का सूरज हो,
यह चांदनी की रात हो,
हर दिन की है अपनी कहानी,
हर लमहे की हर बात की,
यादें जिंदगी की किताब की,
आखरी पन्ना है गवाह,
उन यादों की किताब का!