जी करता चिड़िया बन जाऊँ
जी करता चिड़िया बन जाऊँ
जी करता चिड़िया बन जाऊँ
आसमान में उड़कर सारे सुख पाऊं।
फुदक -फुदक कर डाली -डाली पर
मस्ती करुं हर वृक्ष की हरियाली पर
फिर चख चख कर फल को खाऊं
जी करता चिड़िया बन जाऊं।
वन वन जंगल मे मैं विचरूँ
हर मौसम में सैर करूँ
दुनिया को देख मैं इठलाऊँ
जी करता चिड़िया बन जाऊँ।
कितना सुखद है इनका जीवन
इनको न है किसी का बंधन
काश मैं भी इनसा जीवन पाऊं
जी करता चिड़िया बन जाऊँ।
चलो हम भी एक चिड़िया बन जाएं
अपना जीवन खूब महकायें
हँसी खुशी से समय गुजारूं
जी करता चिड़िया बन जाऊँ।
दिल मे एक आस जगी है
अपने मन की रानी बन जाऊं
चिड़िया बन मैं सबको लुभाऊं
जी करता चिड़िया बन जाऊँ।
दूर देश की सैर कर के
मन हर्षित करती हूं
मैं नन्ही प्यारी चिड़िया हूँ
मुझे देख सब ललचाते हैं
जी करता चिड़िया बन जाऊँ।
