मैं और तुम
मैं और तुम
1 min
10
मैं हिंदी भाषी हूँ हिंदुस्तानी
तुम इंग्लिश मीडियम प्रिये।
तुम इंग्लिश सांग सुनती हो,
मैं हूँ श्री राम का भक्त प्रिये।
तुम 8 बजे उठकर बेड टी लेती,
मैं गंगा जल का पान करता प्रिये।
तुम धूप में लाल हो जाती हो,
मुझे धूप की है आदत प्रिये।
तुम छुई मुई की तरह कोमल हो,
मैं योगासन का सिद्ध प्रिये।
तुम कोमल हृदय चाँदनी सी हो,
मैं भारत का प्रतिबिंब प्रिये।
तुम ब्रेव न्यू वर्ल्ड की समीक्षा,
मैं पाडिनि का सूत्र प्रिये।
