जी हां मैं राजस्थान हूं
जी हां मैं राजस्थान हूं
जी हां मैं राजस्थान हूँ।
शौर्य और बलिदान का, मैं एक प्रमाण हूँ।
रक्त संचित है कण-कण मेरा, त्याग प्रेम का सार हूँ।
जी हां मैं राजस्थान हूँ।
अमर सिंह सा स्वामी भक्त में,चंदन का बलिदान हूँ।
पन्ना का त्याग में ,प्रताप का अभिमान हूँ।
जी हां मैं राजस्थान हूँ।
सतीत्व में सती हूँई, पद्मिनी का प्रमाण हो।
अकबर के टूटे सपनों का, मैं इतिहास हूँ।
जी हां मैं राजस्थान हूँ।
लंबे चौड़े भूगोल वाला, रेगिस्तानी धोरो वाला।
कल-कल करती नदियों वाला, अकाल में भी सुकाल हूँ।
जी हां मैं राजस्थान हूँ।
भरतहरि की तपोभूमि में,
दयानंद का क्षान हूँ। महाभारत का हिस्सा भी हूँ।
इतिहासों का किस्सा भी हूँ।
जी हाँ में राजस्थान हूँ।
