STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Others

3  

Bhawna Kukreti Pandey

Others

झूठा वो

झूठा वो

1 min
310

ऐसे बात बनाता है वो

जैसे ये दिल कोई बच्चा हो,

झूठ ऐसे गढ़ता है वो,

जैसे बस वो ही एक सच्चा हो ।

उसके झूठ के पैरों मे भी

एक गायब घुंघरू रहता है,

सच की धरती पर चलने पर

वो झनक झनक सी करता है।

हाँ, है वो पक्का झूठा फिर भी ,

खुद को सच्चा कहता है।

ऐसी बात बनाता है वो ,

जैसे ये दिल कोई बच्चा हो।


Rate this content
Log in