जब वो नन्ही सी परी आई थी
जब वो नन्ही सी परी आई थी
1 min
13.4K
जहाँ ज़िन्दगी के रंग बिखरे थे,
जहाँ कुदरत के रंग बिखरे थे,
कैसे मदहोश वो नज़ारे थे,
जब वो नन्ही सी परी आई थी .
जहाँ हवाएं महकती थी,
जहाँ गुलशन में बहार थी,
जहाँ नदी अंगड़ाइयाँ लेती थी,
जब वो नन्ही सी परी आई थी.
ज़िन्दगी मेरी रोशन हुई उसके आने से,
मातृत्व की परिभाषा समजी उसके आने से,
माँ का दर्जा मिला मुझे उसके आने से,
आशियाना मेरा सज गया उस परी के आने से.