जब से तुम गई
जब से तुम गई

1 min

140
मिर्च का तीखापन
मक्खन की कोमलता
शहद की मिठास
नींबू की खटास
चावल की प्यास
मसालों की महक
प्रेशर कुकर की चहक
खिचड़ी के खाद्य पदार्थों-सा अपनापन
सब कुछ चला गया
जब से तुम गई
जिंदगी बेस्वाद हो गई है।