STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

2  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

इसी का नाम है नारी

इसी का नाम है नारी

1 min
344


अपने -आप में,

एक सम्पूर्ण कहानी

इसी का नाम है नारी।


जीवन की संवेदना

मर्म की मूक निशानी,

भाव-मय ,ममता-मूरत,

समर्पित जीवन की रवानी,

इसी का नाम है नारी।


कितने रूपों में समा जाती

जीवन को स्वर्णिम कर जाती,

घर की परिकल्पना

तुम्हीं पर धरी जाती,

पूजित हर पल ,

हर कहीं जाती।


सृष्टि को सृजित कर जाती,

कुछ शब्दों में,

कैसे तोलू,

नपे- तुले शब्दों में,

कैसे बोलूं।


सिर्फ एक दिन तेरे नाम करूँ?

क्यों ईश्वर का गुनाहगार बनूँ।


तुम तो,

हर शब्द में हर दिन में,

हर -पल में समाती हो।


जीवन की परिपाटी,

अनुपम कल्पना।


इसी का नाम है नारी,

इसी का नाम है नारी।।

       


Rate this content
Log in