इस गणतंत्र दिवस पर ...
इस गणतंत्र दिवस पर ...
इस गणतंत्र दिवस पर
आओ सब मिलकर बोलें ,
"मेरा भारत सबसे प्यारा है ,
हिन्दुस्तान हमारा है।
अपने देश के लिए नारे लगाना ,
पूरी श्रद्धा से उसके लिए झुक जाना ,
यही देश प्रेम कहलाता है ,
एक भारतवासी होने का एहसास दिलाता है।
ये गणतंत्र दिवस का त्योहार ,
आता है साल में एक बार ,
हर नागरिक इसका जश्न मनाता ,
अपने देशभक्त होने की मोहर लगाता ।
जब राजपथ पर निकलती सवारी ,
सैनिकों के सम्मान की आती बारी ,
जब बहादुर बच्चों को सम्मान से नावाजा जाता ,
तब असली गणतंत्र दिवस है आता।
हम भी इस देश के नागरिक हैं ,
हमें अपने नारों से ये पर्व मनाना है ,
पूरे विश्व में भारत का नाम हो ,
एक ऐसा अलख जगाना है।
इस गणतंत्र दिवस पर
आओ सब मिलकर बोलें ,
"मेरा भारत सबसे प्यारा है ,
हिन्दुस्तान हमारा है।
