STORYMIRROR

Tamanna Angels Angels are coming to bless you

Others

4  

Tamanna Angels Angels are coming to bless you

Others

हया शर्म

हया शर्म

2 mins
379

हया शर्म मेरा गहना है 

लाज का घूंघट औढ़े बैठी

तुम कहते में उड़ ना जाऊँ

कहीं कभी इस अंबर पर 

तुम कहते मैं चुप हो जाऊँ

घूँघट में बस मैं खो जाऊँ 

माना शर्म मेरा गहना है 

माना हया से में खिलती हूँ

माना लाज की चादर औढ़े

हर घर की में मर्यादा हूँ 

मुझे चुनौती पग पग मिलती 

साबित खुद को अक्सर करने की 

मुझे राह में मिले मुश्किलें 

कूरीतियों ने पैर मेरे जकड़े है 

कभी लाज की बनी लकीरें 

कभी हया की बन्दिश घूरे 

कभी शर्म के गहरे पर्दे 

मेरी प्रतिभा को ढाँके है 

अस्तित्व मेरा ग़र बने चुनौती 

तुमने कुचले सपने मेरे 

पूरक तेरी में जीवनसाथी 

परम्परा में तुम उलझे हो

में दीपक तुम मेरी बाती

पर तुम मनन चिंतन में उलझे हो

संग तेरा मुझको हो हासिल

तो ही हया से में लड़ लूँगी 

जो तुम साथ की चादर दोगे 

तो में लाज शर्म छोड़ूँगी

नज़र मेरी तुझ को ही देखे 

एक सहमति तेरी ज़रूरी 

तू जोगी , मैं जोगन तेरी 

तुझ बिन पिया में रहु अधूरी 

हम दोनो जो चले बराबर

जो सपने हम दोनो देखे 

फिर क्या शर्म हया लाज हों 

खुद मिलकर परिभाषा जोढ़े

संस्कार हम दोनो माने 

मानवता की करे पढ़ाई 

हम दोनो संग संग खुश हों

लाज हया शर्म की ना हो दुहाईं

मूरख थे वो जो कहते थे 

औरत ताड़न की अधिकारी 

तुम जग को करके दिखला दो 

हम दोनो एक सिक्के जैसे 

में ग़र सिक्के का एक पहलू हूँ 

तो तुम दूजी तरफ़ सम्भाले 

घर गृहस्थी हम दोनो की है 

में रथ हूँ तुम सारथी हो मेरे 

मिल के जीवन अश्व को हांके 

लाज हया शर्म हम दोनो माने 

हम दोनो इसकी गरिमा जाने 

जीवन के एक पहलू जैसा 

इसकी सीमा को हम माने। 



Rate this content
Log in