STORYMIRROR

Tamanna Angels Angels are coming to bless you

Others

3  

Tamanna Angels Angels are coming to bless you

Others

स्वाद

स्वाद

2 mins
202

क्या और क़ैसे बनाती हो माँ तुम इतना प्यार कहां से लाती हो 

क्या कोई स्वाद का ख़ज़ाना छुपा रखा है 

तुमने अपने हाथों में कोन सा मसाला लगा रखा है 


जब भी मैं सोचतीं हूँ तेरे बारे में नमक तेरी बातों का याद आ जाता है 

तेरी तीखी डाँट सरसरी जगा जाता है 

बड़ी बेचैन हो कर जब भी बैठ जाती हूँ 

तेरी भीनी भीनी ख़ुशबू रसोई घर का दरवाज़ा और वो तेरा चाय के साथ पकोड़ा मन बहला जाता है 


खीर में मानो तेरे मीठे बोलो का रस घुला लगता है 

जलेबी और इमारती में कुछ फ़र्क़ ना दिखता है 


मैं जितना भी कहूँ तुझे तो कम ही लगता है 

मेरी आँखो का छोटा सा भी आंसू तुझे तो ग़म ही लगता है 


तेरे प्यार ने मानो मुझे मोटा बना रखा है 

हर निवाला तूने बड़े जतन से बना रखा है 

में क़ैसे तुझ से दूरी को समझ जाऊ 

तूने पल पल पकवानो का मेला लगा रखा है 


कभी स्वाद से कभी प्यार से कभी बस हाथों की छुहान से तू मुझको हर पल समझ जाती है 

वो तेरे हाथ की अदरक वाली चाय बहुत याद आती है 


दुनिया भर का स्वादिष्ट खाना मुझको जरा ना भाता है 

तेरे प्यार से बना वो खाना सब कुछ बुरा पल में भुला जाता है 


में तुझे बहुत प्यार करती हूँ आज भी तेरे लिए पल पल तड़पती हूँ कहने को दो बेटे है मेरे फिर भी तेरे हाथों से बने प्यारे पकवानो को तरसती हूँ।



Rate this content
Log in