हरेला पर्व (उत्तराखंड)
हरेला पर्व (उत्तराखंड)
1 min
23
मेरे दगड़ियों, हरेला मनाओ।
अपने घरों में, देवता पुजाओ।
सावन माह से नौ दिन पहले,
परातों में माटी भर लाओ,
आह्वान कर देवो को बुलाओ,
पंच अनाज छिड़कवाओ।
मेरे दगड़ियों...
पूजो जीवन उत्साह मनाओ,
प्रति दिवस जव को निराओ।
नवें दिवस पुनः शीश नवाओ,
सब मिल के जवों को गुड़ाओ।
मेरे दगड़ियों....
शुभ दिन दसवां आशीष पाओ,
हरेला चढ़ाओ, हरेला भिटाओ।
मेरे दगड़ियों.....
