STORYMIRROR

Jeetal Shah

Others

3  

Jeetal Shah

Others

हंसी तेरी ना भूल पाएंगे

हंसी तेरी ना भूल पाएंगे

1 min
156

खिला खिला सा चहेरा तेरा,

प्यारी सी मुस्कान,


मासूम सा दिल तेरा,

मासुमियत सी हंसी,


प्यार करने का ,

तेरा अंदाज था,

कुछ अलग,


फिर क्यों दामन,

छुडा के चले गए,


हम अधुरे रह गए,

तन्हा हम रह गए,


दिल के जो,

थे अरमान वो

अधूरे रह गए,


अब यादों के सहारे,

है ये ज़िन्दगी मेरी,


याद हरपल आएगी तेरी।


Rate this content
Log in