हमसफर
हमसफर
1 min
185
जिंदगी के मुश्किलों में गिर पड़े या संभल के हो
मन की आशा को संवारे एक सहारा तै तो हो!
दुःख के हो या सुख में भी दो बूंद संग छलकाने को
हमनवा हमनज़र तो हो।
रास्तों के अंत में मंजिल मिले या न मिले
जीवन के अंजाने डगर पे हमसफर तो साथ हो।
डगमगाते हम चलें जीवन के संगदिल रास्ते
प्यार सें हाथों को थामें हाथ हो।
