हित.
हित.
1 min
268
हर इंसान इस दुनिया में बेहतरीन नहीं होता,
हर किसी में कोई ना कोई कमी जरूर होती है,
किसी की अच्छी आदतें होती हैं तो किसी की बुरी
पर रहती जरूर हैं,
हम पर निर्भर करता है हम कौन सी आदत को चुनते हैं
जिस पर कहीं ना कहीं हमारा भविष्य निर्भर करता है,
देखा जाए तो अच्छी आदतों को जीवन में लाना काफी कठिन होता है
वहीं दूसरी तरफ बुरी आदत तुरंत हम अपनाते हैं
जिसके चलते या तो हमारी भलाई या फिर नुकसान,
अगर हमारा नुकसान होने वाला है तो बेहतर है
बुरी आदतों को बदला जाए
फिर वो चाहे कुछ भी हो पर अपने हित के लिए
वही कर ही सकते हैं।
