STORYMIRROR

Swity Mittal

Others

4  

Swity Mittal

Others

"हिंदी तो उसकी आत्मा है "

"हिंदी तो उसकी आत्मा है "

1 min
300

हिंदी तो उसकी आत्मा में बसती है,

शायद इसीलिए तो विदेश में भी वो हिंदी बोलकर ही हंसती है,

मिल जाता है अगर कोई हिंदीभाषी,

तो उसके चेहरे पर चमक आ जाती है,

आँखों में गौरव और दिल में सम्मान लिए,

वो नमस्ते कहकर आगे झुक जाती है,

अपनी हिंदी बोलने में वो अपनी शान समझती है,

चाहे कितनी भी अंग्रेजी पढ़ ले वो हिंदी में ही बात करती है,

उसकी इसी बात पर तो सबको नाज है,

विदेश जाकर भी उसकी मातृभाषा उसके साथ है,

अपनी संस्कृति को वो नहीं भूल पाती है,

अपनी हिंदी को वो हर भाषा से मिलवाती है,

हर पल वो सबको गौरव महसूस करवाती है,

आज हिंदी पढ़ाकर विदेश में वो भारत का मान बढाती है...


Rate this content
Log in