STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Others

2  

Shyam Kunvar Bharti

Others

हिन्दी कविता-हार न जीत का जश्न

हिन्दी कविता-हार न जीत का जश्न

1 min
161

हुआ फैसला राम मंदिर नहीं हार न जीत जश्न करें ।

बना रहे अमन चैन वतन राम रहीम सब नमन करें ।

विवाद सैकड़ो सालो काअब सबने मिल खत्म किया।

मिला झोली जिसके जो भी सब उसका जतन करें ।

मंदिर राम बने अयोध्या मे बने मस्जिद भी जरूरी है।

मिटाकर गीले शिकवे बन के भाई आओ भजन करें ।

सदियो रहे मिलके आगे भी दस्तूर ये ज़िंदा रहे हमारा।

लाख चाहे कोई करना अलग मिल सब सामना करें ।

है मक्का मदीना इबादतगाह पाक घर खुदा का।

अयोध्या है जन्म भूमि श्रीराम बने मंदिर प्रयत्न करें ।

जीत लेते किला दुशमन जश्न मनाते ढ़ोल नगाड़ो से।

हुआ फैसला भाई से भाई का क्यो मन मगन करें ।

लिखा गया स्वर्ण अक्षरो नाम इतिहास पंच जजो का।

दिया फैसला ऐतिहासिक मिल विकास वतन करें ।

दूरियाँ दिलो दूर करना है बढ़ी खाइयाँ अब भरना है।

बने भव्य मंदिर राम अयोध्या संकल्प मनन करना है।



Rate this content
Log in