STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Others

3  

Shyam Kunvar Bharti

Others

हिन्दी देवी गीत- चरणों मे जगह

हिन्दी देवी गीत- चरणों मे जगह

1 min
287

तेरे चरणों की धुली मैं, चरणों मे जगह दे दो

बन के मेरी माँ तुम मुझे जीने की वजह दे दो

जग की माता हो पूजे तुमको माँ जग सारा

बल बुद्धि प्रदाता हो जीवन कर दो उजियारा।

दुनिया कुछ काम करूँ मुझको माँ सतह दे दो

तेरे चरणों की धुली मैं, चरणों में जगह दे दो

तुझे छोड़ माँ कहाँ जाऊँ जग नहीं ठिकाना है

अब जीवन तेरे तरण माँ पूरी उम्र बिताना है।

मैं हारा हरदम माँ मुझे अब तो फतह दे दो

तेरे चरणों की धुली मैं, चरणों मे जगह दे दो

कृपा की सागर है दुनिया तेरी करती आदर है

दया की दरिया है भर दो फैली मेरी चादर है।

जगदम्बे जगजननी मुझपर करम निगह दे दो

तेरा डेरा ऊंचा सबसे तू है माँ दुनिया है तबसे

त्रिदेवो की तुम माता भारती पड़ा शरण है

कबसे गाउँ तेरी महिमा माँ मेरा जीवन निबह दे दो

तेरे चरणों की धुली मैं, चरणों मे जगह दे दो।


Rate this content
Log in