STORYMIRROR

कुमार संदीप

Others

2  

कुमार संदीप

Others

हे ईश्वर!

हे ईश्वर!

1 min
264

हे ईश्वर ! हे जग के पालनहार प्रभु !

वतन में सर्वत्र शांति बनी रहे

हर घर में खुशियाँ ही खुशियाँ हो


कोई न दुखी रहे, दीजिए आशीष आप !

हाँ नववर्ष मंगलमय हो सभी का

सभी का पूर्ण हो काज !


हे ईश्वर ! हे जग के पालनहार प्रभु !

कड़ी मेहनत और लगन से पहुंचू

सफलता के शीर्ष पर, इतनी सद्बुद्धि


कीजिए प्रदान हम बालकों को

हम सभी पाएं मंजिल बाधाएं रोक न पाएं,

कदम कभी, हाँ नववर्ष मंगलमय हो हम सभी का।


Rate this content
Log in