गुरुवर भजन
गुरुवर भजन
थोड़ा ध्यान लगा य गुरूवर दौड़े आएंगे
गले से लगाएंगे .....
अरिया मन की खोल
तुमको दर्शन वो दिखलाएंगे, थोड़ा ध्यान लगा .....
हे राम रमैया वो कृष्ण कन्हैया वो
वही मेरा इश है ....
सतकर्म राहो पे चलना सिखाते
वो वही जगदीश है.....
हो प्रेम से पुकार तेरे पाप को जलाएंगे ....
थोड़ा ध्यान लगा.....
कृपा की छाया में बैठाएंगे तुमको
कहाँ तुम जावोगे
उन की दया दृष्टी जब जब पड़ेगी
तुम ये भव तर जावोगे
ऐसा है विश्वास मन मे ज्योत वो जगाएंगे .....
थोड़ा ध्यान लगा......
मुनियो ने ऋषियों ने गुरू शिष्य
महिमा का किया गुणगान है ...
गुरूवर के चरणों में मुक्ती सफलता
झुके भगवान हैं .........
हो महिमा है अपार अपार सच की
राह वो दिखालाऐंगे
थोड़ा ध्यान लगा , गुरूवर दौड़े आएंगे।
