STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Others

3  

Sunil Maheshwari

Others

गुजरे बीते पल

गुजरे बीते पल

1 min
450

बहुत याद आते हैं वो बिताए पल,

जब खूब मिलते थे सब संग संग,

वो मां का लाड़, पापा का प्यार,

वो बहन का स्नेह, भाई का सम्मान।


वो भाई से बात-बात पर लड़ना,

वो पापा की डांट से डरना,

वो मां के लाड़ से बिगड़ना,

वो बहन की सलाह से संभलना,

बहुत याद आते हैं वो बिताए पल।


पर वक्त कैसे.गुजरा, पता न चला,

कब कौन, कैसे कैसे बदला,

अनुमान ही ना लगा,

वक्त की आंधी में सब बिखर गया,

हर वो अपना सा खून का,

रिश्ता कसौटी से गुजर गया।


Rate this content
Log in