गुबरैली ज़ुबान
गुबरैली ज़ुबान
1 min
2.4K
सिलता कैसे दुःख अपने
सुई-धागा तो वही शख्स ले भागा था
जिसके हाथों में चाबुक जैसा कुछ था
और जिसने मेरी आँखों में रोप दी थी
अपनी गुबरैली ज़ुबान भी ?
