Shalini Kumari
Others
विकास अनवरत चलता रहे,
उसके लिए बाधाएं दूर करनी होती है।
अत्याचारियों को मिटाने हेतु,
मां अवतार लेती है।
धूसर रंग में रंगे जो पापी,
विनाश उनका निश्चित है।
सत्य हमेशा अमर रहे,
दुष्टों की पराजय होती रहे।।
फिर आई
संध्या काल
मेरे दिल की..
मिलती मुझे हा...
गुलाबी
हरा फिर से
नारंगी
ग्रे
हरा
पीला