गुलाबी
गुलाबी
1 min
154
हो स्त्री का भी, प्रतिनिधित्व जग में,
यह त्यौहार हमें सिखाता है।
हर नारी में छवि है माता की,
यही हमें बताता है।
है शुद्धता का प्रतीक यह रंग,
नवरात्रि के ये हैं शुभ दिन
माता की कृपा सभी पर बनी रहे,
नवरात्रि शुभ मंगलमय रहे।।
