नारंगी
नारंगी
1 min
132
अग्नि समान मां का क्रोध है,
करता जो पापियों का नाश है।
उज्ज्वल आभा भी उनके, मुख पर है,
एक दिव्य आलौकिक तेज है।
देता हमको जो, ज्ञान है,
मां की हम सब, संतान हैं।।
