गोविन्दा गोपाला
गोविन्दा गोपाला
कोई कहे गोविन्द कोई गोपाला
मैं तो कहूँ सांवरिया बांसुरी वाला
गोविन्द गोपाल
राधा ने श्याम कहा मीरा ने गीरधर
कृष्णा ने कृष्णा कहॉ कृष्ण ने नव्वर
ग्वालो ने पुकारा कहकर के ग्वाला
मैं तो कहूँ.....
मैंया तो कैथी तुमको कन्हैया
घनश्याम कहते थे बलराम भैया
सुरा के आखे के तूम थे उजाला
मैं तो .....
भीष्म के बनवरी अर्जुन के मोहन
छलिया जो कहते बुलाया दुर्योधन
संसार तो कहता था जलकर के काला
मैं तो......
अच्युत युधिष्ठर के उधव के माधव
भक्तो के भगवान संतो के केशव
मानो सब भजते है कहकर के काला
मैं तो......
कोई कहे गोविन्द कोई गोपाला
मैं तो कहूँ सांवरिया बासुरी वाला
गोविन्द गोपाल
राधा ने श्याम कहा मीरा ने गीरधर
कृष्णा ने कृष्णा कहॉ कृष्ण ने नव्वर
ग्वालो ने पुकारा कहकर के ग्वाला
मैं तो कहूँ.....
मैंया तो कैथी तुमको कन्हैया
घनश्याम कहते थे बलराम भैया
सुरा के आखे के तुम थे उजाला
मैं तो .....
भीष्म के बनवरी अर्जुन के मोहन
छलिया जो कहते बुलाया दुर्योधन
संसार तो कहता था जलकर के काला
मैं तो......
अच्युत युधिष्ठर के उधव के माधव
भक्तो के भगवान संतो के केशव
मानो सब भजते हैं कहकर के काला
मैं तो......
