ग़ज़ल
ग़ज़ल
1 min
325
है गिरां गरचे मगर काम ये करना होगा
तुम को मिलने में हमें खु़द से बिछड़ना होगा
तुझ में अफलास की बू ही न कहीं आ जाए
हम से मिलने को तुझे और संवरना होगा
पढ़ते आए हैं शबो रोज़ ही रुतबे तेरे
तेरी आंखों को हमें और भी पढ़ना होगा
पारसा रह के नहीं काम है चलने वाला
सच को इस दौर में चेहरा तो बदलना होगा
दिल है बेजा़र उसे ढूंढ रही हैं आंखें
अब मसीहा को ज़मीं पर ही उतरना होगा
शाह तदबीरे मुहब्बत है ज़मीं का ज़ेवर
उस्वे दस्तार में इसको ही तो जड़ना होगा।
