STORYMIRROR

गीले अहसास

गीले अहसास

1 min
452


बूंदें उतरी हैं धरा पर मन पनीले हो गए हैं

शुष्क सी हिय वीथियों के कोर गीले हो गए हैं

तरु लताऐं दूब फसलें मुस्कुराती हैं हवाएं 

बरस भर तरसे हैं बादल अब रसीले हो गए हैं। 


ढल गए हैं तप्त दिन  झूलती  पुरवाईयाँ भी

तिरछी हो गई धूप किरणें भूलती अमराईयाँ भी

स्नेह सलिला नीर भरकर नैनों में काजल संजोये

बह न जाए प्रीत के अनुबंध ढीले हो गए हैं। 


धवल मन की ज्योत्सना में मर्म उद्धोषित हुए ह

ैं

इस धरा की गर्भ से बादल के मन पोषित हुए हैं 

ओस कण सी बिछ गई मोतियों की श्रृंखलाऐं

जागते हुए नयनों के कण-कण सजीले हो गए हैं। 


पात के मन पर लिखी कितनी हरित नव कल्पना 

पुष्प तज नित कल्प काया मेटती अवधारणा 

काव्य रचता है गगन और स्वपन बुनती है धरा

नदियों के अंतस में पलते स्वप्न नीले हो गए हैं। 


   


  







Rate this content
Log in