STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Others

2  

Hardik Mahajan Hardik

Others

गौरेय्या

गौरेय्या

1 min
175

यह कभी चिड़चिड़ाती नहीं।

यह कभी खिसियाती नहीं,


यह मजबूत नींव बनाती हैं।

बनाकर घोंसला टहनी पर,


गौरेय्या शांत स्वभाव का,

प्रकृति के सौंदर्य में रहती हैं।


घोंसला बनाकर अपना ये,

खुशियों से भरपूर होती हैं।



Rate this content
Log in