गौरेय्या
गौरेय्या
1 min
174
यह कभी चिड़चिड़ाती नहीं।
यह कभी खिसियाती नहीं,
यह मजबूत नींव बनाती हैं।
बनाकर घोंसला टहनी पर,
गौरेय्या शांत स्वभाव का,
प्रकृति के सौंदर्य में रहती हैं।
घोंसला बनाकर अपना ये,
खुशियों से भरपूर होती हैं।
