STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Others

3  

Sumit. Malhotra

Others

गांव की परिभाषा

गांव की परिभाषा

1 min
434

पापा जी ये गांव कैसा होता है, बता दो,

बड़ा उत्सुक हूं, हो सके तो ले जाकर दिखा दो।

सुना है कि किसान वहाँ पर फसले हैं उगाते,

कैसे करते वो खेती, ये काम दिखा दो।

कैसे गेंहू-चावल-गन्ना बोते हैं,

ये सबकुछ भी ले जाकर दिखा दो।

बांग-ए-मुर्गा, कुआँ , खेत, जमीन कैसे होते हैं ,

ये जानने को हूं बेकरार, अब तो दिखा दो।

मिट्टी वाले कच्चे घर गांव के कैसे होते,

ये अब सहन नहीं होता जल्दी से दिखा दो।

अक्सर आप कहानियां व किस्से सुनाते गांव के,

जिन्हे हम सुनते थे बड़े चाव से।

कैसे होते होगे दिन-रात भी गांव के,

कसम है आपको अब तो गांव ले जाकर हमे घुमा दो।


Rate this content
Log in